|एमटी रिपोर्टर|28 नवंबर 2013|
देर शाम करीब सात बजे के आसपास मुरलीगंज के पास मीरगंज
में एक टाटा मैजिक (BR 11M
8091) के संतुलन
खो कर गड्ढे में गिर जाने से दो की मौत घटना स्थल पर ही होने की सूचना है तथा
कई अन्य घायल हो गए. मृतक में एक मैजिक का ड्राइवर बताया जाता है जबकि दूसरी महिला है. दोनों की उम्र 35-40 वर्ष के आसपास बताई जाती है. घायलों
को तुरंत इलाज के लिए पीएचसी मुरलीगंज ले जाया गया जहाँ तीन घायलों की स्थिति चिंताजनक
देखकर उन्हें सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया.
बताया जाता
है कि टेम्पो सहरसा से बनमनखी जा रही थी और उसपर कुल 14 व्यक्ति सवार थे. दुर्धटना के बाद कई सवार किसी झंझट और पूछताछ
से बचने के लिए वहां से सरक गए.
मुरलीगंज में मैजिक हादसा: अबतक दो की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 28, 2013
Rating:
No comments: