लोगों को स्पीडी और रियल जस्टिस मिले: एसपी आनन्द कुमार सिंह

|मुरारी कुमार सिंह|25 नवंबर 2013|
मधेपुरा के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में अपना योगदान करने के कुछ ही देर बाद आईपीएस आनंद कुमार सिंह ने मधेपुरा टाइम्स के पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि वे यह नहीं चाहेंगे कि लोग अनावश्यक रूप से कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगावें. मधेपुरा जिले में उनकी प्राथमिकताओं में पुलिस के सभी कार्य हैं. वे चाहेंगे कि यहाँ के लोगों को स्पीडी और रियल जस्टिस मिले.
      मधेपुरा के 34वें एसपी के रूप में पदस्थापित श्री सिंह ने मधेपुरा के लोगों को सन्देश दिया कि पुलिस उनकी सेवा के लिए है और लोगों का सहयोग पुलिस को अपेक्षित है. समस्याओं के समाधान जनता पुलिस की मदद करें.
      इससे पूर्व एसपी आनंद कुमार सिंह ने आज मधेपुरा एसपी के रूप में प्रभार ग्रहण किया. एक एसपी के रूप में श्री सिंह की मधेपुरा में तीसरी पोस्टिंग है. इससे पूर्व वे सबसे पहले नौगछिया और मधेपुरा से पहले अरवल में पदस्थापित थे. 
[IPS Anand Kumar Singh took over charge as Madhepura SP]
लोगों को स्पीडी और रियल जस्टिस मिले: एसपी आनन्द कुमार सिंह लोगों को स्पीडी और रियल जस्टिस मिले: एसपी आनन्द कुमार सिंह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 25, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.