दलितों ने अपनी सुरक्षा करने की डीएम से लगाई गुहार

 |राजीव रंजन|21 नवंबर 2013|
मधेपुरा जिला के आलमनगर थानाक्षेत्र में गनौल गाँव में भूमि विवाद को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. सरकार द्वारा लगभग दो दशक पहले मिले बासगीत पर्चा लेकर भटकते दलितों ने आज जिलाधिकारी के जनता दरबार में आकर भूस्वामी अमरेंद्र सिंह तथा उनके लठैतों से अपनी सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई.
      दलितों मनोज राम, उमेश पासवान, प्रभाष पासवान समेत सात भूमिहीन दलितों ने आवेदन में कहा है कि बिहार सरकार के द्वारा 211 लोगों को जमीं प्राप्त है. गत 19 नवंबर की रात में अमरेन्द्र सिंह और उनके सहयोगी आकर जाति सूचक गाली देकर उनलोगों के साथ मारपीट किये और फायरिंग करते हुए घर लूट कर जला दिए.
      दलितों ने उन्हें सुरक्षा में उक्त जमीन पर दखल कराने की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है.
दलितों ने अपनी सुरक्षा करने की डीएम से लगाई गुहार दलितों ने अपनी सुरक्षा करने की डीएम से लगाई गुहार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 21, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.