|एमटी रिपोर्टर|21 नवंबर 2013|
जिला मुख्यालय के मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा में आज
पुनरीक्षित राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. टीबी
(ट्यूबरकुलोसिस) रोग के लक्षण, नियंत्रण एवं बचाव हेतु जागरूकता फैलाने के
उद्येश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में वहाँ उपस्थित छात्र-छात्राओं को इससे
सम्बंधित जानकारी विस्तार से दी गई.
कार्यक्रम
का उद्घाटन मधेपुरा कॉलेज के प्राचार्य डा० अशोक यादव तथा डा० पूनम यादव ने
संयुक्त रूप से किया. अपने उद्घाटन भाषण में डा० अशोक यादव ने कुलज के सैंकड़ों
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस बीमारी के बारे में यहाँ जानकर
इसकी जागरूकता अपने आस-पड़ोस में फैलाएं जिससे मधेपुरा जिला इस बीमारी से पूरी तरह
निजात पा सके.
यक्ष्मा
कार्यक्रम के डीएफआईटी डॉ. रवि कुमार पांडे, डॉ. सबुदुल्ला, जिला टीबी सुपरवाईजर रामनरेश कामती, मलेरिया निरीक्षक पंकज कुमार,
राकेश कुमार आदि ने भी टीबी से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ लोगों के सामने रखी.
इस मौके
पर प्रो० भगवान मिश्र, मो० मुस्ताक, सदानंद यादव, रानी कुमारी, उषा कुमारी, अरूण
कुमारी, लूसी कुमारी, संजय परमार, अरविन्द यादव आदि उपस्थित थे.
[TB Control programme in Madhepura College]
टीबी नियंत्रण पर मधेपुरा कॉलेज में कार्यक्रम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 21, 2013
Rating:
No comments: