डेयरी खोलने के लिए लोगों को मिलेगा 50% अनुदान

|संवाददाता|20 जून 2013|
जिले के लोग सरकार की विकास योजनाओं में से इस योजना का लाभ तो उठा ही सकते हैं. ये योजना जहाँ जिले के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होगा वहीं डेयरी का व्यवसाय करने वाले भी आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकेंगे.
            वीकली प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज जिला गव्य पदाधिकारी ने सरकार की योजना को मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि डेयरी फॉर्म खोलने और चलाने के लिए जिले के लोगों के लिए ये बेहतर अवसर है. गायों की संख्यां और उपलब्ध जमीन के आधार पर लागत का सिर्फ 10% ही लाभुक को नगद लगाना  है. सरकार इसमें सामान्य को 50% और अनुसूचित जाति/जनजाति को 58% तक की सब्सिडी दे रही है. और शेष राशि उसे बैंक से लोन के रूप में दिलाया जाएगा.
      मौके पर डीएम के प्रभार के मौजूद डीडीसी मोहन राम ने गव्य पदाधिकारी को इस योजना का प्रचार-प्रसार जिले के सभी बीडीओ के माध्यम से कराने की सलाह दी ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक और सही लोगों को मिल सके.
डेयरी खोलने के लिए लोगों को मिलेगा 50% अनुदान डेयरी खोलने के लिए लोगों को मिलेगा 50% अनुदान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 20, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.