झल्लू बाबू के नाम पर हुआ डीआरडीए का सभा भवन

नि० सं०/04/10/2012
जिला मुख्यालय स्थित डीआरडीए के स्वयं सहायता समूह सभा भवन का नाम आज से झल्लू बाबू स्वयं सहायता समूह सभा भवन हो गया.
            डीआरडीए परिसर स्थित नवनिर्मित स्वयं सहायता समूह सभा भवन जिसे स्व० रामानंद प्रसाद यादव उर्फ झल्लू बाबू की स्मृति में झल्लू बाबू के नाम से घोषित किया गया है का उदघाटन आज जिला परिषद की अध्यक्षा मीलन देवी के हाथों हुआ. उदघाटन के अवसर पर जिलाधिकारी उपेन्द्र कुमार तथा उप विकास आयुक्त श्रवण कुमार पंसारी भी उपस्थित थे.
            भवन के नामकरण के बाद सभा भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्व० रामानंद प्रसाद यादव उर्फ झल्लू बाबू की विधवा पत्नी गुलाब देवी भी उपस्थित थीं. इस अवसर पर जिलाधिकारी उपेन्द्र कुमार ने स्व० झल्लू बाबू को ऊँचे दर्जे का समाजसेवी बताया और कहा कि वे साधारण व्यक्ति होते हुए भी असाधारण व्यक्तित्व के थे. उन्होंने कहा कि वे समाज के लिए जीते थे. जिलाधिकारी ने स्कूलों को झल्लू बाबू के द्वारा जमीन देने और उनकी दान की प्रवृति की तुलना दधीचि से की.
            इस नामकरण कार्यक्रम में जिले के अन्य कई आलाधिकारी भी उपस्थित थे.
झल्लू बाबू के नाम पर हुआ डीआरडीए का सभा भवन झल्लू बाबू के नाम पर हुआ डीआरडीए का सभा भवन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 04, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.