एसडीपीओ विजय कुमार को दी गयी भावभीनी विदाई

संवाददाता/16 सितम्बर 2012
मधेपुरा के सदर एसडीपीओ विजय कुमार उनके स्थानान्तरण पर आज यहाँ के लोगों ने भावभीनी विदाई दी.इस मौके पर जिला मुख्यालय स्थित शिक्षक संघ के भवन में मधेपुरा के कृष्ण क्रान्ति संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों ने श्री विजय कुमार के कार्यकाल को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.वक्ताओं ने कहा कि मधेपुरा में रहते श्री विजय कुमार ने जिस तरह स्कूल, अस्पताल, मंदिर व अन्य सामजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में योगदान किया, उसे मधेपुरा की जनता भूल नहीं सकती है.वक्ताओं ने मधेपुरा में श्रीकृष्ण मंदिर के निर्माण में उनके सहयोग की काफी प्रशंसा की.कार्यक्रम में श्री विजय कुमार की तुलना महाभारत के अभिमन्यू से की गयी जिनका इतिहास भले ही कम दिनों का था,पर काफी महत्वपूर्ण था.
    इस अवसर पर कृष्ण क्रांति संघ के अध्यक्ष अजय प्रसाद, पूर्व प्रधानाध्यापक परमेश्वरी प्र० यादव, डीएस कॉलेज के प्राचार्य डा० सुरेश प्र० यादव, आर.एम. कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा० शिव ना० यादव, मधेपुरा नगर परिषद के अध्यक्ष विजय कुमार विमल, जदयू के जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव, श्यामल किशोर यादव, डा० भूपेंद्र ना० यादव मधेपुरी, प्रो० सचिदानंद यादव, राजेश कुमार मेहता, जनार्दन यादव, जयकृष्ण यादव, डा० सुरेश कुमार भूषण तथा दिनेश यादव के अलावे जिले के कई गणमान्य व्यक्तियों ने श्री विजय कुमार के कार्यों तथा विचारों की प्रशंसा की.
  बता दें कि एसडीपीओ श्री विजय कुमार का स्थानातरण रेलवे मुजफ्फरपुर में हुआ है.
एसडीपीओ विजय कुमार को दी गयी भावभीनी विदाई एसडीपीओ विजय कुमार को दी गयी भावभीनी विदाई Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 16, 2012 Rating: 5

3 comments:

  1. yeh hamare samaj ki ek avintam visesta h jiska nirvah madhepura ke prabudh logo ne kiya...i thnk all those people vry much



    ReplyDelete
  2. 12-year career in the Vijay Kumar Vijay Kumar received the maximum Railways posting your batch was received in the first place! Chief Minister Nitish salute to the mental game!

    ReplyDelete
  3. 2-year career in the Vijay Kumar Vijay Kumar received the maximum Railways posting your batch was received in the first place! Chief Minister Nitish salute to the mental game!

    railway posting kyuon mili?...Nitish se pehle kaun sa game hota tha? hindi mein likhenge toh log jyada samjhenge

    ReplyDelete

Powered by Blogger.