मधेपुरा में लेडी सुपरवाइजरों की कार्य अवधि का हुआ विस्तारीकरण

संवाददाता/09 सितम्बर 2012
जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुधार हेतु पिछले साल नियुक्त महिला पर्यवेक्षिकाओं की सेवा अवधि का विस्तारीकरण कल कर दिया गया है.यह विस्तारीकरण उनके पिछले अगस्त माह में सेवा कार्यकाल समाप्ति की ही तिथि से कर दिया गया है.हालांकि जिले में पदस्थापित कुल 52 पर्यवेक्षिकाओं में से 48 की सेवा को ही विस्तारित किया गया है.मुरलीगंज प्रखंड की चार महिला पर्यवेक्षिका नबीसा लक्ष्मी, प्रियंका, प्रियंका यादव तथा निशी कुमारी के विरूद्ध सीडीपीओ के द्वारा असंतोषजनक टिप्पणी को देखते हुए इनकी सेवा का विस्तारीकरण नहीं किया गया.इस सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम गुलाम मुस्तफा अंसारी ने बताया कि इन चार लेडी सुपरवाइजरों के खिलाफ सीडीपीओ की रिपोर्ट के मद्देनजर आरोपों की जांच हेतु एक कमिटी बनाई गयी है जिसमें डीडीसी श्रवण कुमार पंसारी और एडीएम राकेश कुमार को रखा गया है.जांच में यदि इन सुपरवाइजरों के खिलाफ आरोप सही पाए जाते हैं तो इन्हें चयनमुक्त करने की प्रक्रिया होगी और यदि आरोप सही नहीं पाए जाते हैं तो सीडीपीओ के विरूद्ध भी एक्शन लिया जा सकता है.
   जो भी हो, कुल 52 में से 48 महिला पर्यवेक्षिकाओं की सेवा विस्तारित हो जाने से इन लोगों ने राहत की सांस ली है और अब ये अपने काम को और भी सुचारू रूप से जारी रख सकेंगी.
मधेपुरा में लेडी सुपरवाइजरों की कार्य अवधि का हुआ विस्तारीकरण मधेपुरा में लेडी सुपरवाइजरों की कार्य अवधि का हुआ विस्तारीकरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 09, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.