रूद्र ना० यादव/09 सितम्बर 2012
मधेपुरा के क्रिश्चियन अस्पताल ने महज चंद रूपयों की
खातिर एक बच्चे की लाश को 24 घंटे से अधिक बंधक बना कर रखा.घटना के बारे में बताया
जाता है कि पुरैनी प्रखंड के विलास मंडल ने पिछले 17 अगस्त को अपने एक माह के
बच्चे को इलाज के लिए मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित क्रिश्चियन अस्पताल में भर्ती
कराया.अस्पताल प्रशासन ने विलास से इलाज के नाम पर 47 हजार रूपये जमा भी
करवा लिए
थे परन्तु 7 सितम्बर को ही सुबह में बच्चे
की मृत्यु हो गयी.बच्चे की मौत के गम में डूबे विलास ने जब लाश को ले जाना चाहा तो
यहाँ अस्पताल प्रशासन की हैवानियत सामने आ गयी.अस्पताल ने विलास पर बकाया बिल ठोक
दिया.परिजनों ने रूपये इंतजाम करने के लिए समय माँगा तो मधेपुरा क्रिश्चियन
अस्पताल ने बच्चे की लाश को ही बंधक बना लिया.घटना की जानकारी मिलने पर मीडिया की
पहल पर मधेपुरा के एसडीएम संजय कुमार निराला अस्पताल पहुंचे और संवेदनहीनता की
पराकाष्ठा पार कर चुके अस्पताल प्रशासन को जम कर झाड़ लगायी.तब जाकर कहीं मृतक
बच्चा उसके परिजनों को दिलाया जा सका.

इस घटना
ने मधेपुरा क्रिश्चियन अस्पताल की संवेदनहीनता की पोल खोल कर रख दी है.जिला
प्रशासन को चाहिए कि ऐसे अस्पतालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें ताकि भविष्य में
ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके.
चंद रूपयों के लिए लाश को अस्पताल ने बनाया बंधक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 09, 2012
Rating:

No comments: