मंत्री के आदेश को बिजली विभाग ने दिखाया ठेंगा

आरिफ आलम/17 सितम्बर 2012
ट्रांसफार्मर के बिना बस्ती की विधवा पोल 
जिले में बिजली विभाग ने लोगों को परेशान करने में कोई कसर बाक़ी नहीं रखी है.आम आदमी तो परेशान है ही, और अपनी परेशानी को उग्र प्रदर्शन के जरिये दर्शा भी रहे हैं.सूबे की सरकार भी ऐसा लगता है कि लोगों की समस्या को हल करने का प्रयास कम और अपनी पीठ ज्यादा थपथपाने में लग गयी है.सरकार का यह कहना कि सड़क का काम हुआ पूरा अब बिजली है अगली चुनौती, कम से कम मधेपुरा जिले में लागू नहीं है.
चौसा बाजार का बीमार ट्रांसफार्मर
    जिला मुख्यालय से सबसे दूर चौसा प्रखंड की समस्याएं कम होने का नाम नही ले रही है.मोरसंडा आदि जगह पर तो सड़क नाम की चीज है ही नही, और पूरे प्रखंड में बिजली देने के नाम पर उपभोक्ताओं के साथ विभाग भद्दा मजाक कर रहा है.यही नहीं यहाँ तो विभाग को मंत्री तक के आदेश की परवाह नहीं है.चौसा बस्ती की ही बात लीजिए.यहाँ का ट्रांसफार्मर गत 18 जुलाई से ही जला पड़ा है.पहले तो इसकी सूचना एसडीओ, उदाकिशुनगंज को दी गयी.फिर जब इलाके के विधि, योजना एवं विकास मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के माध्यम से पिछले 3 अगस्त को विद्युत महाप्रबंधक, सहरसा इसकी लिखित सूचना दी गयी.पर विभाग ने दिखा दिया इनके आदेश को भी ठेंगा.पिछले दस सितम्बर को जब चौसा में डीएम का जनता दरबार में भी लोगों ने इस सम्बन्ध में आवेदन दिया,पर जनता अब तक है अँधेरे में.विभाग की प्रगति सिर्फ इतनी है कि आज से ठीक एक महीने पूर्व 17 अगस्त को बिजली विभाग ठीक करने के नाम पर ट्रांसफार्मर उठा कर ले गया है.
   चौसा बाजार के ट्रांसफार्मर का भी हाल बुरा ही है.इसके भी कई फेज खराब रहते हैं और लो वोल्टेज में जीना चौसा के लोगों की नियति है.सब-पॉवर स्टेशन बन कर भले ही तैयार हो, पर इसे हरी झंडी नहीं दिखाया जा सका है.कुल मिलाकर यहाँ समस्याओं के बीच जिंदगी बसर करना यहाँ के लोगों की किस्मत बन चुकी है और लोग सरकार को कोस रहे हैं.
मंत्री के आदेश को बिजली विभाग ने दिखाया ठेंगा मंत्री के आदेश को बिजली विभाग ने दिखाया ठेंगा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 17, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.