हैवानियत की हद को पार करते हुए जिला के आलमनगर
थानाक्षेत्र के खुरहान गाँव में गाँव के ही एक युवक ने सात साल की बच्ची के साथ
दुष्कर्म को अंजाम दे दिया.दुष्कर्म भी इस अंदाज में कि पशु भी शर्म जाए.पीड़िता
सोनम (काल्पनिक नाम) के साथ उस समय बलात्कार हुआ जब वह खेत में अन्य चार लड़कियों
के साथ बकरी चरा रही थी.गाँव का ही चौदह वर्षीय धीरेन्द्र कुमार वहां पहुंचा और
बकरी चरा रही एक दूसरी लड़की को पकड़ने दौड़ा.धीरेन्द्र के डर से बाक़ी सभी लड़कियां
भाग गयी पार सोनम भाग न सकी.धीरेन्द्र ने झपट कर सोनम को ऐसे पकड़ा जैसे जंगल का
शेर भागते हिरण के झुण्ड से किसी शावक को दबोच लेता है.उसके बाद धीरेन्द्र ने सोनम
को गोद में उठा लिया और सड़क के किनारे ही बलात्कार को अंजाम दे दिया.तब तक वहाँ हल्ला हो चुका था और तब बलात्कारी वहां से भाग खड़ा हुआ.सोनम की माँ तेतरी देवी
पूरी दास्ताँ सुनाते रो पड़ती है.
आलमनगर
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लड़की का मेडिकल टेस्ट करवाया जा रहा है.
ऐसी
शर्मनाक घटना से समाज के लोग सकते में हैं.नैतिक पतन दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है
और इसे कैसे रोका जाय एक बहस का मुद्दा बन चुका है.अगर गिरते नैतिक मूल्यों को फिर
से बहाल करने की दिशा में कोई ठोस कदम न उठाये गए तो आने वाले दिनों में इससे भी
अधिक शर्मशार कर देने वाले मामले सामने आ सकते हैं.
सात साल की मासूम के साथ दुष्कर्म:जिला हुआ शर्मशार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 11, 2012
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 11, 2012
Rating:


No comments: