आरिफ आलम/11 सितम्बर 2012
जिले के चौसा प्रखंड के आईसीडीएस कार्यालय में आज सीडीपीओ इस्मत ने आज प्रभार
ग्रहण कर लिया.मालूम हो कि इससे पूर्व आंगनबाड़ी केन्द्रों को देखने का जिम्मा चौसा
के सीओ शहादुल हक को था.पर आज से सीडीपीओ के द्वारा कार्य प्रभार ग्रहण कर लेने से
अब इस प्रखंड के आँगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन को एक नई दिशा मिलेगी.
प्रभार ग्रहण करने के बाद सीडीपीओ
इस्मत ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि उनकी प्राथमिकता केन्द्रों के सही संचालन को
सुनिश्चित करना है.उन्होंने कहा कि सरकार के दिशानिर्देशों के तहत काम कर आंगनबाड़ी
केन्द्रों को वे ज्यादा असरदार बनाने के प्रयास करेंगी.मालूम हो कि सीडीपीओ इस्मत
इससे पूर्व गया जिले में सीडीपीओ के रूप में ही पदस्थापित थीं और स्थानांतरण के
पश्चात अब उन्हें मधेपुरा जिला में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है.
चौसा में सीडीपीओ ने किया योगदान :लिया सीओ से प्रभार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 11, 2012
Rating:
kaise-2 department khol rakhe hai...garibonka bhala ho na ho ..ismein kam karne walon ka bhala jaroor ho raha hai
ReplyDelete