खेल दिवस एवं सम्मान समारोह पर सम्मानित किये गए खिलाड़ी

संवाददाता/29 अगस्त 2012
आज जिला मुख्यालय स्थित अम्बेडकर कल्याण छात्रावास में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयन्ती तथा राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया.संयुक्त छात्र संगठन जिला एवं विश्वविद्यालय इकाई मधेपुरा के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मधेपुरा के खिलाड़ी सोनी राज, विजय कुमार एवं सत्यम कुमार को शाल, मेडल व किताबें देकर सम्मानित किया गया.संगठन के वरीय छात्रनेता सारंग तनय की अध्यक्षता और प्रवक्ता हर्षवर्धन सिंह राठौर के सञ्चालन में चले इस कार्यक्रम का उदघाटन बीएनएमयू के संस्थापक कुलपति डा० आर.के. रवि ने किया और उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, बल्कि वह शेर पर सवार होकर आती है.सोनी राज, विजय कुमार तथा सत्यम कुमार इस बात का प्रमाण है.मुख्य अतिथि डा० भूपेंद्र मधेपुरी ने कहा कि इन तीनों बच्चों की निखरी प्रतिभा दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत है.वहीं विशिष्ट अतिथि डा० जवाहर पासवान ने कहा हॉकी तथा भारत के खेल जगत में मेजर ध्यानचंद का योगदान अविस्मरणीय है इसलिए उनका जन्मदिन राष्ट्रीय खेल जगत के रूप में मनाया जाता है.कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रवक्ता हर्षवर्धन सिंह राठौर ने इस मौके पर कहा कि खेल के क्षेत्र में जब भी भारत रत्न देने कि बात आयेगी तो पहली प्राथमिकता मेजर ध्यानचंद को ही दी जायेगी.
खेल दिवस एवं सम्मान समारोह पर सम्मानित किये गए खिलाड़ी खेल दिवस एवं सम्मान समारोह पर सम्मानित किये गए खिलाड़ी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 29, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.