राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत है स्वतंत्रता दिवस में मधेपुरा

 संवाददाता/15 अगस्त 2012
जिले में स्वतंत्रता दिवस की धूम चारों तरफ है.आज सुबह से की जहाँ सरकारी और निजी विद्यालयों की प्रभातफेरियां सड़कों का आकर्षण बनी रही वहीं सरकारी और गैरसरकारी कार्यालयों पर इनके प्रमुखों ने तिरंगा फहरा कर देश के प्रति सम्मान दिखाया.
     व्यवहार न्यायालय मधेपुरा में जहाँ जिला न्यायाधीश मो० अकरम रिजवी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया वहीं बी.एन.मंडल स्टेडियम में बीस सूत्री के प्रभारी मंत्री जीतन राम मांझी ने जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक और अन्य जिले के अधिकारियों की उपस्थिति में तिरंगा फहराया.इससे पूर्व स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में एक खुले जीप में मंत्री जीतन राम मांझी, जिलाधिकारी उपेन्द्र कुमार, आरक्षी अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने मैदान में पैरेड का निरीक्षण किया.झंडोत्तोलन के बाद मंत्री ने विकास के प्रति सरकार की गंभीरता पर प्रकाश डाला.कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने कई लोगों को सम्मानित भी किया.
   समाहरणालय में जिलाधिकारी उपेन्द्र कुमार व अन्य कार्यालयों में सम्बंधित विभाग के अध्यक्षों ने झंडोत्तोलन कर स्वतंत्रता दिवस मनाया.इसके अलावे जिले के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संगठनों द्वारा भी झंडोत्तोलन किया गया.जिला मुख्यालय के रासबिहारी हाई स्कूल मेंजिला खो-खो एवं कबड्डी संघ के कार्यालय में भी संघ के अध्यक्ष भानु प्रताप मंडल ने भी झंडोत्तोलन किया.
राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत है स्वतंत्रता दिवस में मधेपुरा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत है स्वतंत्रता दिवस में मधेपुरा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 15, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.