कोशी उफनाई, वर्ष के सर्वोच्च शिखर पर

पंकज भारतीय/12 जुलाई 2012
नेपाल एवं भारतीय प्रभाग में भारी बारिश के बाद कोसी नदी बलखाने लगी है.बलखाती,इतराती कोसी वर्ष के सर्वोच्च शिखर को छू रही है.गुरूवार को शाम चार बजे बराह क्षेत्र में कोसी का डिस्चार्ज 129000 क्यूसेक दर्ज किया गया है जो घटने की स्थिति में है.वहीँ बराज क्षेत्र में कोसी का डिस्चार्ज 184245 दर्ज किया गया है, जो बढ़ने की स्थिति में है.
   नेपाल के पुल्टीगोरा में स्पर संख्यां 11 पर  और भारतीय प्रभाग में  पूर्वी कोसी तटबंध के 5.30, 10, 14 और  25 किमी बिंदु पर कोसी नदी का दवाब सामान्य से अधिक बना हुआ है.बहरहाल जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है,वहीं कोसी योजना के चीफ इंजीनियर राजेश कुमार ने कोसी तटबंध का जायजा लेने के बाद तटबंध को पूरी तरह सुरक्षित बताया है.
कोशी उफनाई, वर्ष के सर्वोच्च शिखर पर कोशी उफनाई, वर्ष के सर्वोच्च शिखर पर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 12, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.