जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग में आज करीब ग्यारह बजे सुबह एक नाबालिग चालक द्वारा चलाये जा रहे टेम्पो के नियंत्रण खोने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण स्थानीय सिविल कोर्ट के एक अधिवक्ता और एक पेशकार बुरी तरह घायल हो गए.अधिवक्ता संजीव कुमार को जहाँ पटना रेफर कर दिया गया वहीं पेशकार मो० शहाबुद्दीन (फिरोज बाबू) की स्थिति खतरे से बाहर बताई गयी.
घटना के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए घायल मो० शहाबुद्दीन ने बताया कि दुर्घटना के समय वे मुख्य मार्ग में शिव मंदिर के पास सड़क के बगल में खड़े होकर बातें कर रहे थे कि अचानक एक खाली टेम्पो तेजी से आई और उन्हें सीधी ठोकर मार दी.वे गिर पड़े और टेम्पो उनके ऊपर चढ़ गयी.उन्होंने बताया कि टेम्पो का चालक नाबालिग था.अधिवक्ता संजीव कुमार शिव मंदिर के पीछे के रहने वाले हैं जबकि मो० शहाबुद्दीन का आवास स्थानीय मस्जिद चौक के निकट है.टेम्पो को चालक सहित पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
मालूम हो कि मधेपुरा जिले में नाबालिग चालकों द्वारा बोलेरो, स्कॉर्पियो और अनगिनत टेम्पो चलाये जाते हैं,जिनपर पुलिस या परिवहन विभाग की मेहरबानी रहती है.ऐसे में वो दिन भी दूर नहीं जब इनकी लापरवाही से कभी एक साथ दर्जनों लोग काल के गाल में समां जाए.
टेम्पो ने संतुलन खोया:अधिवक्ता और पेशकार घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 27, 2012
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 27, 2012
Rating:


No comments: