मिड-डे-मील पर प्रशासन हुआ सख्त,रसोइयों को मिले कई निर्देश

संवाददाता/२६ मार्च २०१२
जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में आज स्कूलों में चलने वाले मध्यान्ह भोजन योजना से सम्बंधित मधेपुरा प्रखंड के रसोइयों और सहायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम में जिले के लगभग हजारों रसोइयों ने भाग लिया.इस मौके पर जहाँ प्रोजेक्टर के माध्यम से सबों को विशेष ट्रेनिंग दी गयी वहीं जिले के एडीएम सह मिड डे मील प्रभारी अजीव वत्सराज ने खचाखच भरे टाउन हॉल में उपस्थित शिक्षकों, रसोइयों और सहायकों को मिड-डे-मील से सम्बंधित कई निर्देश दिए.उन्होंने मध्यान्ह भोजन से सम्बंधित सामान का स्टॉक अपडेट करने का निर्देश दिया.उन्होंने रसोइयों से कहा कि रसोईघर के मालिक आप हैं,उसकी सफाई की जिम्मेवारी आपको लेनी है.उन्होंने चेतावनी के स्वर में कहा कि इससे सम्बंधित किसी प्रकार कि लापरवाही अब बर्दाश्त नही की जायेगी.उन्होंने आगे कहा कि आपके हाथ में ही सैंकड़ों बच्चों का स्वास्थ्य है और आपको उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं दी जा सकती.
(सुनें एडीएम अजीव वत्सराज को इस वीडियो में,यहाँ क्लिक करें)
मिड-डे-मील पर प्रशासन हुआ सख्त,रसोइयों को मिले कई निर्देश मिड-डे-मील पर प्रशासन हुआ सख्त,रसोइयों को मिले कई निर्देश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 26, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.