इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू,देखें कदाचार का वीडियो

संवाददाता/२६ मार्च २०१२
जिले में इन्टरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो गयी है.परीक्षा की तैयारी से सम्बंधित प्रशासन के दावे यहाँ भी खोखले नजर आ रहे हैं.कई परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार का बोलबाला है.आज जब हमारे संवाददाता जिला मुख्यालय स्थित राजकीयकृत केशव कन्या बालिका विद्यालय पहुंचे तो वहां का नजारा देखने लायक था.परीक्षा कक्षों के अंदर खुले आम चोरियां चल रही थी.छात्राएं टेबुल पर और बगल में किताब तथा पुर्जों के सहारे लिखती नजर आ रही थीं.कक्षों के अंदर वीक्षकों का भी कदाचार कराने में भरपूर सहयोग परीक्षार्थियों को मिल रहा था.यहाँ तक कि केन्द्र पर वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाला लड़का पहले से ही रूम में जाकर सबको आगाह कर देता था.बाहर पुलिस वाले अभिभावकों से बतियाने में मशगूल थे.शायद ये सभी मौके की तलाश में थे.एक बार फिर मधेपुरा जिला प्रशासन यहाँ लाचार नजर आ रही थी.कई लोगों ने दावा किया कि मधेपुरा से परीक्षा में कदाचार मिटाना असंभव जैसा लगता है और जब तक यहाँ के अभिभावक जागरूक नहीं होंगे,इसकी बात करना ही बेमानी है.जिले में हर तरह का पिछड़ापन इतना ज्यादा है कि यहाँ के अभिभावकों की मनोवृति बदलने में कई दशक लग सकते हैं.जो भी हो,इंटर की परीक्षा ने एक फिर से परीक्षार्थियों को यह नारा लगाने का अवसर दे किया है-कदाचार जिंदाबाद.
इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू,देखें कदाचार का वीडियो इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू,देखें कदाचार का वीडियो Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 26, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.