जोगीरा के बहाने सरकारों का कर रहे हाल-ए-बयां

वि० सं०/०८ मार्च २०१२
होली के मौसम में एक बड़ा ही खास आइटम लोगों को सुनने की इच्छा होती है और वो है..जोगीरा.जोगीरा कविता या दो-लाईना की तरह होता है जिसमें पंचलाईन के बाद जोगीरा कहने वाले चिल्लाते हैं....जोगीरा सा रा रा रा...
    मधेपुरा में भी होली की मस्ती में जोगीरा गाये जा रहे हैं.पर अधिकाँश जगह जोगीरा में पूर्व सरकार और वर्तमान सरकार के क्रिया-कलापों का ही चित्रण करते हुए देखा गया.जिला मुख्यालय स्थित जयपालपट्टी के एक जोगीरा गायक ने दोनों सरकारों के समय में भिन्न-भिन्न जातियों की स्थिति का वर्णन किया.अंत में उन्होंने कहा कि लालू जी के राज में गाड़ी फ्री थी और नीतीश जी के राज में नारी फ्री है.(बुरा न मानो होली है.)
जोगीरा के बहाने सरकारों का कर रहे हाल-ए-बयां जोगीरा के बहाने सरकारों का कर रहे हाल-ए-बयां Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 08, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.