मधेपुरा में खुली बैंक ऑफ बड़ौदा की पहली शाखा

संवाददाता/२६ मार्च २०१२
मधेपुरा जिले में बैंकों की संख्यां में लागातार इजाफा हो रहे हैं.और अब जिले में आज ही बैंक ऑफ बड़ौदा की पहली शाखा का भी उदघाटन हुआ है.जिलाधिकारी मिनहाज आलम के हाथों जिला मुख्यालय के जयपालपट्टी चौक के पास बिहार में बैंक ऑफ बड़ौदा के  १२७वें शाखा के उदघाटन के साथ ही ये बैंक आज से काम करने लगा है.इस बैंक की शाखा में कोर बैंकिंग सुविधा के साथ ही नेट बैंकिंग, एटीएम और मोबाइल बैंकिंग की भी सुविधा होगी.उदघाटन के पूर्व जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में बैंकों की अधिक से अधिक सुविधा होने से यहाँ के लोगों की लेनदेन तथा लोन से सम्बंधित परेशानियां कम होंगी.साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बैंकों को अपनी शाखा का विस्तार प्रखंड स्तर पर भी करना चाहिए ताकि वहां के लोग भी जिला मुख्यालय आने कि परेशानी से निजात पा सके.उदघाटन के समय डीआरएम बी० लाल, ब्रांच मैनेजर कुणाल किशोर, ज्वाइंट मैनेजर आलोक कुमार, मार्केटिंग ऑफिसर बीरेन्द्र वर्मा के अलावे सैंकडों लोग उपस्थित थे.
मधेपुरा में खुली बैंक ऑफ बड़ौदा की पहली शाखा मधेपुरा में खुली बैंक ऑफ बड़ौदा की पहली शाखा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 26, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.