चेकिंग से सुनसान हुआ चौसा का बस स्टैंड

सुनसान पड़ा बस स्टैंड
आरिफ आलम/२६ मार्च २०१२
जब्त किये वाहन
पिछले २१ मार्च को चौसा बस स्टैंड में सवारियों की सघन चेकिंग के बाद से यहाँ सवारी वाहनों में भारी कमी नजर आ रही है.प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की विशेष निगरानी में जब वाहनों की चेकिंग हुई तो अवैध ढंग से चलाये जा रहे दर्जनों वाहन उस दिन जब्त कर लिए गए थे.प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ चेकिंग अभियान में मौजूद थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद राम द्वारा जब्त किये गए वाहन उचित कागजात के बिना नहीं छोड़े जाने के कारण चौसा का बस स्टैंड अब सुनसान सा दिखने लगा है.वाहनों की कमी के कारण आज से शुरू हो रहे इंटरमीडिएट की परीक्षा की वजह से जहाँ मौजूद सवारियों में लोग छत पर बैठकर जाने को विवश हैं वहीं अवैध वाहन मालिकों के हाथ से अधिक पैसे कमाने का मौका भी फिसलता नजर आ रहा है.दरअसल पासे कमाने की होड़ में कई वाहन मालिक बिना पूरे कागजात के वाहन को चलवाते हैं और सरकार के राजस्व को क्षति पहुंचाते हैं.ऐसे में प्रशासन द्वारा चलाये गए ऐसे अभियान को प्रशंसनीय माना जा सकता है.
चेकिंग से सुनसान हुआ चौसा का बस स्टैंड चेकिंग से सुनसान हुआ चौसा का बस स्टैंड Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 26, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.