शताब्दी बिहार दिवस समारोह का हुआ आगाज,लोगों में दिख रहा उत्साह

संवाददाता/२२ मार्च २०१२
मधेपुरा में शताब्दी बिहार दिवस समारोह का उदघाटन आज जिलाधिकारी मिन्हाज आलम तथा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.उदघाटन अवसर पर न्यायाधीशों, जिले के आलाधिकारियों तथा नेताओं ने बिहार के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला.बी.एन. मंडल स्टेडियम, मधेपुरा में हुए इस कार्यक्रम को देखने लोगों की बड़ी भीड़ उपस्थित थी.इस अवसर पर जिलाधिकारी मिन्हाज आलम ने बिहार के गौरवशाली अतीत की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार से ही डेमोक्रेसी की शुरुआत हुई और बिहार ने ही पूरे विश्व को डेमोक्रेसी का पाठ पढ़ाया है.बिहार बुद्ध और आर्यभट्ट की कर्मभूमि रही है.स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी ने बिहार से ही सत्याग्रह शुरू किया.उन्होंने कहा बिहार की हाल की प्रगति की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है.तीन दिवसीय इस शताब्दी समारोह के अवसर पर राज्य भर में सरकार की उपलब्धि को भी लोगों को दिखाया जा रहा है.मधेपुरा में भी यहाँ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जा रहे हैं.यहाँ की समस्याओं की भी चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोसी की आपदा के बाद यहाँ बहुत से और काम करने की आवश्यकता है.बाढ़ पुनर्वास योजना के तहत उजड़े हुए घरों को बनाना है.उन्होंने कहा कि शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में भी यहाँ काफी प्रगति हुई है.बिहार के किसान और मजदूरों के काम को पूरे देश में सराहा जाता है.सरकार की योजनाओं का जिले में सही ढंग से कार्यान्वयन हमारा लक्ष्य है.
    इस अवसर पर मधेपुरा से सम्बंधित एक स्मारिका का भी लोकार्पण किया गया साथ ही मंच पर उपस्थित सात स्वतंत्रता सेनानियों को भी चादर देकर सम्मानित किया गया.इसके बाद जिलाधिकारी ने स्टेडियम के मैदान में लगे सभी स्टॉलों का भी उदघाटन किया.कुल मिलाकर इस कार्यक्रम ने बिहार में हो रहे विकास कि चर्चा को एक बार फिर से ताजा कर दिया.
शताब्दी बिहार दिवस समारोह का हुआ आगाज,लोगों में दिख रहा उत्साह शताब्दी बिहार दिवस समारोह का हुआ आगाज,लोगों में दिख रहा उत्साह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 22, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.