सुपौल से पंकज भारतीय/२१ मार्च २०१२
सुपौल जिले में एनएच-५७ के निकट सिमराही कैम्प के एक हवलदार की अचानक मानसिक संतुलन बिगड़ जाने से चरों तरफ अफरा-तफरी का माहौल उस समय पैदा हो गया जब इस हवलदार ने कार्बाइन से गोलियाँ चलानी शुरू कर दी.झारखंड के रहने वाले हेलायन होरो के इस दहशत पैदा करने वाले कदम से जहाँ अन्य पुलिस वाले जमीन पर लेट गए वहीं इलाके के लोग इलाका खाली करने लगे.पुलिस को जब इसकी खबर दी गयी तो राघोपुर थानाध्यक्ष राम सहाय राय अपने दल बल के साथ पहुंचे और किसी तरह उस हवलदार को काबू में लाकर उसकी कार्बाइन छीनी.
जब उस हवलदार से पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो हेलायन होरो का जवाब था मुझपर तीन रंग काला, पीला और लाल अटैक करने वाला था,जिसमे से मैंने दो को मार गिराया,तीसरा बच गया.शायद वह चलाये गए दो गोलियों के असर की बात कर रहा था.
मानसिक संतुलन बिगड़े हवलदार ने की कारबाईन से अंधाधुंध फायरिंग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 21, 2012
Rating:
No comments: