कदाचारमुक्त परीक्षा की खुली हवा,जमीन पर बैठ कर दे रहे परीक्षा

 रूद्र ना० यादव/२२ फरवरी २०१२
मधेपुरा में प्रशासन के कदाचारमुक्त परीक्षा के दावों की पोल खुल कर रह गयी है.परीक्षा देते समय परीक्षार्थियों के पास से जहाँ नोट्स और पुर्जों का जखीरा निकल रहा है, वहीं कई जगहों पर परीक्षार्थियों के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से उन्हें भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.स्थानीय भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य विद्यालय में सैंकड़ों छात्रों को जमीन पर बिठा कर परीक्षा ली जा रही है.जमीन पर परीक्षा लेने के सम्बन्ध में जब एसडीएम संजय कुमार निराला से पूछा गया तो उन्होंने जल्द ही बेंच उपलब्ध करवाने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया.मालूम हो कि मधेपुरा जिले में ३० हजार परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं जिनके लिए कुल मिलाकर ३३ परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं.जिले के कई परीक्षा केन्द्रों पर पैरवी के बल पर चोरी करवाई जा रही है.अधिकाँश केन्द्रों के बाहर का नजारा देखते ही बनता है.बच्चे के सुन्दर भविष्य के लिए चिंतित मधेपुरा के अभिभावक अंदर से प्रश्नपत्र मंगवा कर यहाँ किताबों में से उत्तर फाड़ कर बच्चों को भिजवाने की जुगत में अंतिम तक लगे रह रहे हैं.कुल मिलाकर जिले में कदाचारमुक्त परीक्षा करवाना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर प्रतीत होता है.
  (पुर्जों का निकल रहा जखीरा:इस वीडियो में देखें)
कदाचारमुक्त परीक्षा की खुली हवा,जमीन पर बैठ कर दे रहे परीक्षा कदाचारमुक्त परीक्षा की खुली हवा,जमीन पर बैठ कर दे रहे परीक्षा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 22, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.