एमटी की खबर का असर:आरोपी हाजत प्रभारी हुए सस्पेंड

विशेष संवाददाता/१५ दिसंबर २०११
इस १ दिसंबर को एमटी(मधेपुरा टाइम्स) ने कोर्ट के हाजत प्रभारी के विरूद्ध आरोपों पर विस्तार से खबर प्रकाशित की थी.(पढ़े:हाजत में कैदियों को दारू और लड़की पहुंचाते हैं प्रभारी?).यहाँ पाठकों को यह बता देना लाजिमी होगा कि यह खबर सिर्फ और सिर्फ मधेपुरा टाइम्स पर छपी थी.और खबर छपने के कुछ ही घंटे बाद इन्हीं आरोपों को लेकर आरोपी हाजत प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया. आरोप गंभीर किस्म के थे और आरक्षी अधीक्षक के द्वारा लिया गया त्वरित कदम को पुलिस विभाग के लोग प्रशंसा की दृष्टि से देख रहे हैं.हालांकि कैदियों ने अरविन्द कुमार सिंह के विरोध में कोई टिप्पणी नहीं की थी,पर सूत्रों का यही मानना था कि चूंकि निलंबित हाजत प्रभारी कुछ कैदियों को जन्नत का दर्शन कराते रहते हैं,इसलिए कैदी तो उनकी प्रशंसा में बात करेंगे ही.
     कोर्ट हाजत में नए हाजत प्रभारी अ० नि० महेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रभार ग्रहण कर लिया है और सहयोगी अब राहत की सांस ले रहे हैं.कोर्ट हाजत में पदस्थापित कई पुलिस वालों ने बताया कि एक तो पुलिस विभाग को लोग वैसे ही दूसरी नजर से देखते हैं, ऊपर से पूर्व प्रभारी का काम इतना घृणित था कि मधेपुरा टाइम्स पर छपी खबर के बाद हम और भी शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे.जो भी हो,अब आरोपों की गहन जांच होगी जिसमें कुछ और सच सामने आ सकते हैं.
एमटी की खबर का असर:आरोपी हाजत प्रभारी हुए सस्पेंड एमटी की खबर का असर:आरोपी हाजत प्रभारी हुए सस्पेंड Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 15, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.