टीईटी की परीक्षा आज और कल,धांधली के आसार

एडमिट कार्ड वितरण
विशेष संवाददाता/२० दिसंबर २०११
बिहार एलीमेंट्री टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट(बीईटीईटी) की परीक्षा पूरे जिले में आज और कल कुल २८ केन्द्रों पर होने हैं.परीक्षार्थियों की भारी भीड़ से मधेपुरा शहर भरा-पड़ा लग रहा है.मालूम हो कि ये परीक्षा सिर्फ शिक्षक पात्रता परीक्षा है इसे पास करने के बाद राज्य सरकार सबों को कोई नौकरी देने नहीं जा रही है.आगे शिक्षकों की जब भी वेकेंसी निकलेगी तब इन्हीं में से उत्तीर्ण आवेदक उस वेकेंसी के लिए फिट माने जायेंगे.इससे पूर्व एडमिट कार्ड वितरण के दौरान हजारों एडमिट कार्ड में गडबड़ी पाई गयी है.बिना फोटो वाले एडमिट कार्ड पर मनमाने ढंग से फोटो चिपकाए गए जिसपर सम्बंधित पदाधिकारी ने सही मानकर हस्ताक्षर कर दिए हैं.
     वैसे भी मधेपुरा में शिक्षा माफिया इस परीक्षा में भी चांदी काट रहे हैं.बहुत से छात्र और अभिभावक उनके जाल में फंस चुके हैं.इन्होने पहले से ही सेटिंग कर रखी है और इस परीक्षा को पास कराने का ठेका ताल ले रखे हैं.२०,०००-४०,००० रू० लेकर कई मंद छात्रों के स्थान पर ईंजन या स्कॉलर को बिठा कर परीक्षा देने की पूरी तैयारी कर ली गयी है.यहाँ बता देना उचित होगा कि ईंजन या स्कॉलर वैसे छात्र होते हैं जो पढ़ने में तेज होने के साथ पैसे लेकर दूसरे के बदले में परीक्षा-कक्ष में बैठते हैं और ऑरिजिनल मंद छात्र घर बैठे पास कर जाते हैं.कई मामलों में केन्द्राधीक्षक को भी कुछ पैसे देकर मिला लिया जाता है.सूत्रों के मुताबिक़ इस टीईटी की परीक्षा में जिले के करीब दर्जन भर शिक्षा माफियाओं ने हजारों छात्रों से पैसे वसूल किये हैं.
   दूसरी तरफ जिला प्रशासन कदाचारमुक्त परीक्षा लेने की कोशिश करने की बात कह रही है.केन्द्राधीक्षकों और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की मीटिंग कर उन्हें आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं.२०० होमगार्ड और लोकल पुलिस को भी इस परीक्षा के कदाचारमुक्त संचालन के लिए प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.पर शिक्षा माफिया का गढ़ रहे मधेपुरा में जिला प्रशासन कदाचारमुक्त परीक्षा कराने में शायद ही सफल हो सके.
टीईटी की परीक्षा आज और कल,धांधली के आसार टीईटी की परीक्षा आज और कल,धांधली के आसार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 20, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.