टीपी कॉलेज में परीक्षार्थी |
विशेष संवाददाता/२० दिसंबर २०११
आखिर बहुप्रतीक्षित टीईटी में सरकार ने एक हद तक माफिया तत्वों को चित कर ही दिया.प्रश्नपत्र के पैटर्न ने इसमें शामिल योग्य अभ्यर्थी के लिए चुने जाने का रास्ता खोल दिया है.विभिन्न परीक्षार्थियों को मिले प्रश्नपत्र में बिना सेट संख्यां डाले ही प्रश्नों का क्रम परिवर्तित कर देने से चोरी के भरोसे बैठे परीक्षार्थियों के माथे से इस कड़ाके की ठंढ में भी पसीना छूट रहे थे.पहली पारी की हुई इस परीक्षा में लगभग शत-प्रतिशत छात्र शामिल दिखे.प्रशासन की चुस्ती से नक़ल कराने वालों की नहीं चल पा रही
पीएस कॉलेज में घूमते केन्द्राधीक्षक |
थी.हालांकि कुछ केन्द्रों से अभी तक परीक्षा के हालात के समाचार प्राप्त नहीं हो सके हैं.वैसे सभी केन्द्रों के बाहर अभिभावकों की बड़ी भीड़ देखने को मिल रही थी, जिनका उद्येश्य नक़ल का मौका ढूँढना या परीक्षा के बाद सम्बंधित परीक्षार्थियों से हाल-चाल पूछना हो सकता है.
मुआयना करने पहुंचे एडीएम अजय कुमार |
जिला मुख्यालय के पार्वती विज्ञान महाविद्यालय पर जहाँ केन्द्राधीक्षक केपी यादव स्वयं घूम-घूम कर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित करवा रहे थे,वहीं ठंढ लगने से टीपी कॉलेज में एक परीक्षार्थी की हालत बिगड़ने की खबर है जिसे अपर समाहर्ता अजय कुमार ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचवाया.
अभी आज दूसरी पाली की परीक्षा शेष है और कल भी जिले में टीईटी की परीक्षा होनी है.जिले भर में करीब ४७ हजार परीक्षार्थी के शामिल होने के आसार हैं.
टीईटी परीक्षा में प्रश्नपत्र पैटर्न से बिना तैयारी के छात्र और माफिया परेशान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 20, 2011
Rating:
exam ka ye tarika kafi achha laga jo question paper bina set k hi diya gaya.isse kam se kam question out karne waale ko kafi paresani hui hogi..merit se hi stdnt pass honge.ye kosish kaabiletarif hain.
ReplyDeleteexam ka ye tarika kafi achha laga jo question paper bina set k hi diya gaya.isse kam se kam question out karne waale ko kafi paresani hui hogi..merit se hi stdnt pass honge.ye kosish kaabiletarif hain.
ReplyDelete