शिक्षकों में असंतोष,समाहरणालय के सामने पांच दिनों का धरना

संवाददाता/०३ दिसंबर २०११
जिले में हो रहे धरना प्रदर्शन में कोई कमी आती नजर नहीं आ रही है.जिला माध्यमिक शिक्षक संघ मधेपुरा के बैनर तहत सैंकडों शिक्षकों का पांच दिवसीय धरना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि सरकार की नीतियों से ये भी बहुत हद तक असंतुष्ट हैं.माध्यमिक शिक्षकों का धरना ०२ दिसंबर,०३ दिसंबर एवं ०७ दिसंबर से ०९ दिसंबर तक समाहरणालय के सामने आयोजित है.आज भी विभिन्न मांगों को लेकर सैंकडों शिक्षक धरना पर बैठे.इनकी मुख्य मांगों में नवनियुक्त शिक्षकों को विहित वेतनमान ९३००-३४८०० की स्वीकृति,सेवानिवृति की उम्र ६० से ६२ साल करना,सरकारी कर्मचारियों की तरह शिक्षकों को सेवा में तीन प्रोन्नति तथा अन्य शिक्षकों जैसी ही नवनियुक्त शिक्षकों को भी सुविधा मिलने जैसी मांगें शामिल थीं.
  धरना में डा० शान्ति यादव, अध्यक्ष,जिला माध्यमिक शिक्षक संघ, मधेपुरा,नरेश भगत,अनुग्रह उच्च विद्यालय सुखासन चकला,सहायक शिक्षकों में कुमार रणविजय,प्रभाष चन्द्र,अनिल कुमार,विश्वनाथ यादव, अरविन्द कुमार, अरुण कुमार विश्वनाथ के साथ सैंकडों शिक्षक उपस्थित थे.
शिक्षकों में असंतोष,समाहरणालय के सामने पांच दिनों का धरना शिक्षकों में असंतोष,समाहरणालय के सामने पांच दिनों का धरना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 03, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.