फिर डूबा अँधेरे में मधेपुरा,33000 वोल्ट के तार में आई खराबी

संवाददाता/२१ अक्टूबर २०११
जिले में बिजली के तारों की जर्जर स्थिति से सभी वाकिफ हैं.बीती रात फिर एक बड़ी गडबड़ी के कारण पूरे शहर व जिले के कई भागों में अँधेरा छा गया है.वैसे भी विगत कई सप्ताह से मधेपुरा में बिजली की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब चल रही है.खराबी का आलम यह है कि अभी तक बिजली विभाग को स्वयं पता नही है कि ये खराबी किस खास स्थान पर है.सहरसा से मधेपुरा आने वाले तारों में हुई ये गडबड़ी कोई नयी बात नहीं है.पूर्व में भी ऐसी खराबी ने मधेपुरा को कई दिनों तक अँधेरे में रखा है.बिजली विभाग के महाप्रबंधक ने मधेपुरा टाइम्स को फोन पर बताया कि सहरसा से मधेपुरा आने वाली तारों में से ३३००० वोल्ट प्रवाहित करने वाले किसी तार की खराबी की वजह से ऐसा हुआ है.पेट्रोलिंग पार्टी स्थान पता करने में जुटी हुई है.पहले स्थान और फिर खराबी की मात्रा पता चल जाय तब इसे ठीक कर लिया जाएगा.हालांकि उन्होंने आशा व्यक्त की कि कुछ ही घंटे में इसे खोजकर ठीक कर लिया जाएगा,परन्तु हालात को देखते हुए तो यही लगता है कि अभी इस बड़ी खराबी के बाद शहर समेत जिले के कई भागों को कुछ ज्यादा घंटे या फिर एकाध दिन बिजली के बिना संतोष करना पड़ सकता है.
फिर डूबा अँधेरे में मधेपुरा,33000 वोल्ट के तार में आई खराबी फिर डूबा अँधेरे में मधेपुरा,33000 वोल्ट के तार में आई खराबी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 21, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.