चौकीदार की दबंगई से ग्रामीण त्रस्त

डीएम के पास पहुंचे निर्मला और भानु
रूद्र ना० यादव/२३सितम्बर२०११
उदाकिशुनगंज थाना के मानगंज गाँव के चौकीदार रामदेव पासवान के आतंक से गाँव के कई पुरुष और महिला त्रस्त हैं.चौकीदार रामदेव गाँव के लोगों को खुला चैलेन्ज देता फिरता है कि हिम्मत है तो कुछ बिगाड़ कर दिखाओ.२००८ के बाढ़ में गांव की निर्मला देवी अपने मजदूर पति के पास जान बचाने पंजाब क्या चली गयी,रामदेव ने पीछे में उसका घर ही हड़प लिया.दादागिरी दिखाकर निर्मला के घर का ताला तोड़ा और दूसरे आदमी को रहने दे दिया.निर्मला जब पति के साथ वापस लौटी तो यह देखकर हैरान रह गयी कि जिस घर को उसने अपने मिहनत से सजाया था,उसमे दूसरा आदमी ठाठ से तरह रहा है.निकलने कहा तो उसने यह कह कर मना कर दिया कि चौकीदार साहब का आदेश है जब तक मैं न कहूँ घर नही छोड़ना है.यही नहीं,इस दाउद इब्राहीम टाइप के चौकीदार ने गाँव के तीन लोगों के इंदिरा आवास कि राशि भी फर्जी हस्ताक्षर से निकाल लिया.पीड़ित भानु मंडल व अन्य ने जब चौकीदार से राशि वापस करने को कहा तो चौकीदार रामदेव पासवान ने कहा नहीं देंगे,जो करना है कर लो.गाँव के अन्य लोगों ने भी इस लफड़े में पड़ने से इनकार कर दिया.
   लाचार होकर निर्मला देवी और भानु मंडल जिलाधिकारी के जनता दरबार पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई.जिलाधिकारी ने जांच कर कार्यवाही करने के आदेश दिए तो अब चौकीदार की दबंगई पर लगाम लगने की सम्भावना बनी है.
चौकीदार की दबंगई से ग्रामीण त्रस्त चौकीदार की दबंगई से ग्रामीण त्रस्त Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 23, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.