शर्मनाक, बिहार में विधायकों को भी देने होते हैं घूस !

बिहार सरकार भ्रष्टाचार मिटाने के लाख दावे कर ले,पर दावा सच से सैंकडों कोस दूर लगता है.चिराग तले अँधेरा की कहावत को चरितार्थ करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में विधायकों को भी कम से कम अपने वेतन और भत्ता पाने के लिए देने होते हैं घूस.नाम न छापने की शर्त पर वर्तमान सरकार के दो विधायकों ने मधेपुरा टाइम्स के समक्ष जो खुलासा किया वो वास्तव में हैरान कर देने वाला है.विधानसभा में इन विधायकों से वेतन या यात्रा भत्ता बनवाने के लिए सम्बंधित कर्मचारी पांच-पांच सौ रूपये मिठाई खाने के नाम पर ले लेते हैं.अगर ये रूपये न दिए जाएँ तो काम देर से होने की आशंका बनी रहती है.यही नही, इनका कहना है कि विधानसभा में सत्र के दौरान सवाल उठाने के लिए भी सम्बंधित किरानियों को खुशनामा देना पड़ जाता है.यदि यहाँ खुशनामा न दिए जाएँ तो यहाँ आशंका इस बात की होती है कि सवालों के प्रिंट आउट समय और क्रम से न अरेंज किये जाएँ और ऐसे में सवाल कहीं धरे न रह जाएँ.
  इन विधायकों की बात को तो सुनते हुए बेहतर यही लगता है कि सरकार अपने अंदर सीधे काम करने वाले कर्मचारियों को घूस के दायरे से बाहर कर दें.जाहिर सी बात है सरकार की नाक के तले चल रहे इस घटिया खेल को रोकने में यदि अभी तक सरकार सक्षम नही हुई है तो बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने का सपना एक ढकोसला ही लगता है.
शर्मनाक, बिहार में विधायकों को भी देने होते हैं घूस ! शर्मनाक, बिहार में विधायकों को भी देने होते हैं घूस ! Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 24, 2011 Rating: 5

4 comments:

  1. Agar yeh ho raha hai to galat hai..par agar humlogo ne aise MLA banaye hai jo ki khud apni raksha nahi kar sakte to woh janta ki kya raksha karenge.Aise MLA ko istifa de dena chahiye..aur yeh sab sabhi ko maloom hai ki ghus lena na sirf balki ghus dena bhi barabar ka apradh hai...Yeh jo bhi hai mujhe inlogo ko MLA kehte hue sarm aa raha hai...

    ReplyDelete
  2. GALTI HAM TAMAM JANTA KI HAI JO AISI HARKAT KARNE WANE SAMAJIK TATVA KO MLA JAISE KURSI PAR BAITHA DETE HAI .JO KANUN KA KHYAL KHUD NA KARE AISE MLA BHALA JANATA KI RAKHSA KASE KAR SAKTA HAI.....DHIKKAR

    ReplyDelete
  3. RIGHT TO EDUCATION IS OUR BASIC RIGHT IT MUST BE EXECUTED AT ANY COST.BIHAR GOVERNMENT MUST TAKE STRONG STEP TO BRING ALL PRIVATE SCHOOLS UNDER SOME BASIC RULES & REGULATION.

    ReplyDelete
  4. कोई शर्मनाक बात नहीं लगती है ....जहाँ जनता को देना पड़ता है घूस ..वहां जनसेवक ने दिया तो क्या ???

    ReplyDelete

Powered by Blogger.