ब्रांच मैनेजर ने माँगा घूस,दर्ज होगी प्राथमिकी

रूद्र ना० यादव/२३ सितम्बर २०११
जिले के अधिकाँश बैंक घूसखोरी का अड्डा बने हुए हैं,इसमें शायद ही किसी को शक हो.लोन सम्बंधित कामों में तो फील्ड अफसर और ब्रांच मैनेजर मालामाल हो ही रहे हैं,अब खाता खुलवाने में भी यदि ब्रांच मैनेजर घूस पर अड़ जाए तो ये काफी शर्मनाक बात है.जिलाधिकारी के जनता दरबार में कुंजौडी, आलमनगर के पैक्स अध्यक्ष ने इस बाबत शपथपत्र ही दाखिल कर दिया.सुरेश मेहता द्वारा डीएम के जनता दरबार में शपथपत्र दाखिल कर आरोप लगाया गया कि उन्हें जब पैक्स अध्यक्ष की हैसियत से सरकारी संयुक्त खाता खुलवाने की जरूरत पड़ी तो आलमनगर स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर किशोर प्रसाद ने उनसे दो हजार रूपये घूस की मांग की.नहीं देने पर ब्रांच मैनेजर उन्हें दौराते रहे हैं.सुरेश मेहता ने डीएम से गुहार लगाई कि इस मामले की जांच कर कार्यवाही कि जाय.पैक्स अध्यक्ष के इस आरोप से सभी सकते में आ गए.डीएम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अंचलाधिकारी को इसकी जांच कर ब्रांच मैनेजर पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया है.
   देखा जाय तो आरोप के मुताबिक़ मामला बहुत ही गंभीर है.उच्च वेतनमान पाने वाले बैंक अधिकारी यदि घूस पर बल देना नहीं छोड़ते हैं तो आम लोगों की परेशानी बढ़ती ही जायेगी.
ब्रांच मैनेजर ने माँगा घूस,दर्ज होगी प्राथमिकी ब्रांच मैनेजर ने माँगा घूस,दर्ज होगी प्राथमिकी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 23, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.