कोर्ट में कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों में आक्रोश

संवाददाता/०५ सितम्बर २०११
वैसे तो जिले का हर कार्यालय भ्रष्टाचार की जद में है,और इसे मिटाना काफी मुश्किल लग रहा है,पर जिला व्यवहार न्यायालय में कर्मचारियों द्वारा हर कदम पर मांगे जाने वाले पैसे के खिलाफ अब जिले के अधिवक्ता कमर कसने की तैयारी में हैं.बहुत से अधिवक्ताओं का कहना है कि किसी आवेदन के फायलिंग से लेकर तारीख देने के भी पैसे कर्मचारियों द्वारा मनमाने ढंग से वसूल किये जाते है.उनका कहना है कि उनके ज्यादातर मुवक्किल गरीब होते हैं और इस तरह नाजायज वसूली से मुवक्किलों पर बड़ी आर्थिक मार पड़ती है.पेशकारों द्वारा पेशी लेने का सिस्टम काफी दिनों से चलता आ रहा है,जो सही नहीं है.
  इस बावत अधिवक्ताओं ने एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जिस पर बहुत से अधिवक्ताओं ने अपने दस्तखत किये हैं और इस आवेदन को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष को देकर उनसे इसमें हस्तक्षेप करने की गुजारिश की जा रही है.अधिवक्ताओं का कहना है कि न्यायालय में यदि इस तरह का घूस बंद नहीं हुआ तो वे एक दिवसीय हड़ताल करने की भी सोच रहे हैं.
कोर्ट में कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों में आक्रोश कोर्ट में कर्मचारियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों में आक्रोश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 05, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.