सीडीपीओ को दी गयी भावभीनी विदाई

संवाददाता/०५ सितम्बर २०११
समन्वित बाल विकास योजना के तहत मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड में पदस्थापित सीडीपीओ पिंकी कुमारी के यहाँ से स्थानान्तरण होने के बाद आज भावभीनी विदाई दी गयी.विदाई कार्यक्रम का आयोजन ICDS के चौसा स्थित कार्यालय में ही संपन्न हुआ.इस अवसर पर चौसा पीएचसी के प्रभारी, पर्यवेक्षिका, कार्यालय के कर्मचारियों, सेविकाओं के अतिरिक्त समेत बड़ी संख्यां में आम लोग भी उपस्थित थे.इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके चौसा के कार्यकाल की जम कर सराहना की तथा कहा कि प्रखंड के ११६ आंगनबाडी केन्दों को जिस तरह से इन्होने संचालित व मार्गदर्शित किया वो अभूतपूर्व था.मालूम हो कि पिंकी कुमारी का सीडीपीओ के रूप में पहला पदस्थापन करीब तीन वर्ष पूर्व चौसा ही हुआ था और इनके यहाँ आने के बाद प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति में काफी सुधार हुए.इनका स्थानान्तरण यहाँ से आपदा प्रबंधन विभाग,सहरसा में सोशल एक्सपर्ट के रूप में हुआ है,जो इनके उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए प्रोन्नति का पद माना जा रहा है.फिलहाल इनका कार्यभार चौसा के सीओ को सौंपा गया है.मौके पर पिंकी कुमारी ने नम आँखों से कहा कि कार्य के दौरान यहाँ के लोगों का जो सहयोग मिला उसे मैं कभी भी नहीं भुला पाउंगी.
सीडीपीओ को दी गयी भावभीनी विदाई सीडीपीओ को दी गयी भावभीनी विदाई Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 05, 2011 Rating: 5

2 comments:

  1. एक कुशल व्यवहार की सीडीपीओ की कमी चौसा प्रखंड को हमेशा खलेगी.

    ReplyDelete
  2. I think she is cool minded and soft nature. I bless him all success in his life.


    Chandan

    ReplyDelete

Powered by Blogger.