प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में हो रही जम कर लूट

रूद्र ना० यादव/०८ अगस्त २०११
कहा जाय तो योजना माने लूट.और योजना अगर सड़क निर्माण से जुडी हो तो लूट का रोक पाना काफी मुश्किल है.मधेपुरा जिले में भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मामले में बड़ी लूट को अंजाम दिया जा रहा है.इस सड़क निर्माण में गुणवत्ता को ताक पर रख दिया गया है और इसने घटिया बालू, सीमेंट और गिट्टी के प्रयोग खुले आम हो रहे हैं.चांदनी चौक से शंकरपुर जाने वाली सड़क में भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ही काम हो रहे हैं.सड़क के किनारे पड़ी निर्माण सामग्री ही बता रहें हैं कि इस सड़क की आयु क्या होगी?सूत्रों की माने तो इसमें कई स्तर पर कमीशनखोरी को अंजाम दिया जा रहा है.ठेकेदार को इससे जुड़े कुछ अधिकारियों को भी रिश्वत
पहुंचानी पड़ रही है और फिर वे खुद भी बड़े लाभ की उम्मीद लगाये हुए हैं.ऐसे में सड़क निर्माण की गुणवत्ता तो गर्त में जायेगी ही.यही हाल इस योजना के तहत जिले में बनने वाले अन्य सड़कों का है.
       बात सीधी है,जब घोटाले ऊपर के स्तर पर ही नहीं रुक रहा है तो छोटे स्तर पर इसे देखने वाला कौन है?ऊपर से इससे जुड़े लोग दबंग किस्म के भी होते हैं तो आम जनता कुछ बोल कर खतरा भी मोल लेना नहीं चाहती है.यानी कुल मिलकर इस योजना से जुड़े लोगों की हो रही बल्ले-बल्ले.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में हो रही जम कर लूट प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में हो रही जम कर लूट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 08, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.