सावन की अंतिम सोमवारी को टूटा भीड़ का रिकॉर्ड

रूद्र ना० यादव/०८ अगस्त २०११
सावन की अंतिम सोमवारी को सिंघेश्वर की सड़कें और मंदिर परिसर लोगों से खचाखच भरी हुई थी.ऐसा लग रहा था मानो पूरा जिला ही उमड़ कर मंदिर आ गया हो.भीड़ की वजह से लोगों को पूजा करने के लिए लंबी कतार में लगना पड़ रहा था,पर बाबा की पूजा के उत्साह के सामने सभी मुश्किलें मानो आसान सी हो गयी थी.समाचार लिखने तक लोगों की लंबी लाइन पूजा के लिए लगी हुई थी.पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से लोग आसानी से कतारबद्ध होकर पूजा कर रहे थे.गर्भगृह में भी तैनात पुलिस के जवान उचक्कों पर कड़ी नजर रखे हुए थे.मालूम हो कि पूर्व में कई बार पूजा के दौरान भीड़ में उचक्कों द्वारा महिलाओं के गले का चेन, कान की बाली आदि गायब कर देने का भी मामला प्रकाश में आया था. एक अनुमान के अनुसार आज दिन भर में करीब ४०,००० लोगों के सिंघेश्वर में पूजा करने की सम्भावना है.
सावन की अंतिम सोमवारी को टूटा भीड़ का रिकॉर्ड सावन की अंतिम सोमवारी को टूटा भीड़ का रिकॉर्ड Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 08, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.