राकेश सिंह/०८ अगस्त २०११
वर्षों से जलजमाव की समस्या झेल रहे जिला मुख्यालय के कर्पूरी चौक से भिरखी बजरंगबली मंदिर से १५० फीट आगे तक का सड़क नए सिरे से बनना शुरू हो गया है.मालूम हो कि यह सड़क बारहों महीने कीचड़युक्त रहता था जिससे इस इलाके में रहने वाले लोगों के साथ ही तुनियाही, खोपैती, सुखासन, पतरघट, अतलखा, मंगवार, मिशन रोड सहित दर्जनों गाँव जाने वालों को जमे कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता था.पर अब सरकार ने इस रोड को बनाने के लिए टेंडर पास कर दिया है और काम भी प्रगति पर है.कुल पांच करोड पांच लाख प्राक्कलन वाले इस सड़क पर अब जलजमाव की कोई समस्या नहीं रहने की सम्भावना है क्योंकि इसकी दस ईंच ऊँचाई की पीसीसी ढलाई हो रही है.मे० मदन कुमार सिंह, संवेदक द्वारा निर्माण किये जा रहे इस सड़क की
ढलाई उन्नीस फीट की चौड़ाई में हो रही है तथा सड़क निर्माण के पश्चात इसके दोनों तरफ साढ़े चार-चार फीट मिट्टी भराई की भी योजना है. संवेदक मदन कुमार सिंह ने मधेपुरा टाइम्स को पूछने पर बताया कि सीमेंट–बालू-गिट्टी का अनुपात १-१-३ है और हमने आसपास के लोगों से भी इसका ध्यान रखने को कह दिया है ताकि इस सड़क निर्माण में गुणवत्ता में किसी तरह की कमी न रह जाय. आसपास के लोगों ने भी हो रहे इस कार्य को संतोषजनक बताया. इस सड़क का निर्माण एक सप्ताह में पूरा हो जाने की सम्भावना है.
ढलाई उन्नीस फीट की चौड़ाई में हो रही है तथा सड़क निर्माण के पश्चात इसके दोनों तरफ साढ़े चार-चार फीट मिट्टी भराई की भी योजना है. संवेदक मदन कुमार सिंह ने मधेपुरा टाइम्स को पूछने पर बताया कि सीमेंट–बालू-गिट्टी का अनुपात १-१-३ है और हमने आसपास के लोगों से भी इसका ध्यान रखने को कह दिया है ताकि इस सड़क निर्माण में गुणवत्ता में किसी तरह की कमी न रह जाय. आसपास के लोगों ने भी हो रहे इस कार्य को संतोषजनक बताया. इस सड़क का निर्माण एक सप्ताह में पूरा हो जाने की सम्भावना है.
जो भी हो,इस सड़क के निर्माण से प्रभावित लोगों को एक बड़ी राहत तो मिलेगी ही,पर सिर्फ इस सड़क के बन जाने से पूरे जिले की समस्या खत्म नही हो जायेगी.जिले में अभी भी आवागमन बहुत से इलाकों में बाधित है जिस पर भी सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है.
हो रहा सड़क निर्माण: जलजमाव से मिलेगी राहत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 08, 2011
Rating:
No comments: