डीजीपी बनने के बाद अभयानंद सबसे पहले पहुंचे सिंघेश्वर

रूद्र ना० यादव/२६ अगस्त २०११
१९७७ बैच के अधिकारी अभयानंद बिहार के नए डीजीपी बनाए गए हैं जो वर्तमान डीजीपी नीलमणि का स्थान लेंगे.डीजीपी नीलमणि ३१ अगस्त को रिटायर हो रहे हैं.मालूम हो कि ९ मई १९८१ को मधेपुरा के जिला बनने के बाद श्री अभयानंद मधेपुरा के पहले एसपी बने थे.उनके डीजीपी बनने की घोषणा के बाद श्री अभयानंद सबसे पहले अपनी पत्नी के साथ सिंघेश्वर मंदिर पूजा करने और बाबा भोले का आशीर्वाद लेने पहुंचे.आज सिंघेश्वर मंन्दिर में पूजा करने के बाद श्री अभयानंद ने बताया कि उन्हें भगवान शंकर पर अटूट आस्था है और वे अपनी हर छोटी बड़ी सफलता के पीछे ईश्वर की महिमा मानते हैं.उन्होंने यह भी बताया कि वे सिंघेश्वर मंदिर उस समय से आते हैं जब वे बीपीसीएस की परीक्षा दे रहे थे.उसके बाद इंटरव्यू के समय,ट्रेनिंग से लौटने के बाद,एसपी बनने के बाद,शादी होने के बाद ,बच्चे होने के बाद और न जाने कितनी बार वे बाबा के दरबार में पहुंचे हैं.शिव एक ऐसी शक्ति है जिनमें देने की अपार क्षमता है.
   मधेपुरा में अपने एसपी के कार्यकाल को याद करते बिहार के नए पुलिस कप्तान कहते हैं कि मुझे यहाँ के लोग भी बहुत पसंद हैं.डीजीपी बनने पर श्री अभयानंद कहते हैं कि किसी भी व्यवस्था में संसाधन की कमी होती है,और सीमित संसाधन में ही काम करने पड़ता है.अपने अनुभव के आधार पर मैं बेहतर परिणाम देने की कोशिश करूँगा.
  मधेपुरा टाइम्स के पाठकों और मधेपुरा के लोगों की ओर से मधेपुरा के पहले एसपी श्री अभयानंद को बिहार का डीजीपी बनने पर हार्दिक बधाई.
   सिंघेश्वर मंदिर के प्रति श्री अभयानंद की आस्था सुनने के किये यहाँ क्लिक करें.
डीजीपी बनने के बाद अभयानंद सबसे पहले पहुंचे सिंघेश्वर डीजीपी बनने के बाद अभयानंद सबसे पहले पहुंचे सिंघेश्वर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 26, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.