जलकुम्भी न हटाया तो ये रास्ता भी होगा बंद

संवाददाता|२० अगस्त २०११
बेखबर प्रशासन की लापरवाही से मधेपुरा टापू में तब्दील होने वाला है.मधेपुरा की आस-पास की नदियों में पानी बढ़ जाने से पानी का रूख अब घरों और सड़कों की ओर होने लगा है.मधेपुरा-पूर्णियां को जोड़ने वाला बलुआहा डायवर्सन तो प्रशासन की लापरवाही का शिकार हो ही गया और अब प्रशासन इसी तरह आगे भी लापरवाही बरतती गयी तो और भी कई सड़कों से आवागमन बाधित हो जाएगा.मधेपुरा के निकट बेली ब्रिज के बगल के डायवर्सन का भी हाल कुछ
अच्छा नही दीख पड़ता है.बगल की नदियों का पानी जहाँ सड़क पर चढ़ने को बेताब है, वहीं इस पानी के तेजी से पाइप से पार न होने की एक बड़ी वजह इसमें फैली हुई जलकुम्भी को भी माना जा रहा है.पाइप के मुंह पर जमी जलकुम्भी का आलम यह है कि लोग जलकुम्भी पर ही खड़े होकर नजारा देखते रहते हैं.यहाँ की स्थिति को देखकर ऐसा ही लगता है कि यदि अभी भी प्रशासन चेत जाती है तो कुछ हद तक राहत की उम्मीद की जा सकती है.वर्ना यदि नदियों में पानी का जलस्तर इसी तरह बढता रहा तो ये सड़क भी टूट जायेगी और मधेपुरा से इलाके के कई गांवों का भी संपर्क टूट जाएगा.
जलकुम्भी न हटाया तो ये रास्ता भी होगा बंद जलकुम्भी न हटाया तो ये रास्ता भी होगा बंद Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 20, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.