फिर कई दिनों के लिए अँधेरे में डूबा मधेपुरा

शहर का विहंगम दृश्य
रूद्र ना० यादव/१९ जुलाई २०११
बिजली के मामले में मधेपुरा का दुर्भाग्य उसका साथ नही छोड़ रहा है.अभी तीन दिन पहले तीन दिनों के लिए बिजली ने मधेपुरा का साथ छोड़ा था और कल फिर सिमराहा-मिठाई के पास रेलवे ट्रैक के पास एक बड़ा केबुल फॉल्ट आ जाने से शायद मधेपुरावासियों को इस बार भी तीन दिन बिजली नसीब नही होने की पूरी सम्भावना बनती है.मालूम हो कि मधेपुरा के लिए बिजली हेतु फैलाए गए तारों की स्थिति पूरी तरह जर्जर है.जहाँ इसे पूरी तरह बदलने कि आवश्यकता है वहां बिजली विभाग की उदासीनता और अकर्मण्यता के कारण गडबडी आने पर इसे जोड़-तोड़ कर तात्कालिक रूप से ठीक कर दिया जाता है.बिजली विभाग के महाप्रबंधक कहते हैं कि इस बार का फॉल्ट केबुल कीट का फॉल्ट है जिसे रेलवे की मदद से ही ठीक किया जा सकता है.वे आशा जताते हैं कि कल शाम तक इसके ठीक हो जाने की सम्भावना है,पर विभाग से जुड़े ही एक अन्य जानकार कहते हैं कि सिर्फ कीट से ही काम नही चलने को है और कुछ केबुल को भी वहां बदले बिना बिजली आपूर्ति बहाल नही की जा सकती है.बिजली विभाग के अलग-अलग अधिकारीगण अक्सर अलग-अलग बात बताते हैं,जिससे साफ़ लगता है कि वे उपभोक्ता को बरगलाने का काम भी करते हैं.
    मधेपुरा के उपभोक्ताओं के भी सब्र का बांध इस बार की खराबी के बाद टूटने सा लगा है, और विभिन्न संगठन अब आंदोलन की तैयारी में हैं.हालाँकि एक बात मधेपुरा में हमेशा देखी जा सकती है कि जब जब बिजली के खिलाफ बड़े आंदोलन हुए हैं, उसके बाद कुछ दिनों तक बिजली की आपूर्ति सही ढंग से की जाती है.
फिर कई दिनों के लिए अँधेरे में डूबा मधेपुरा फिर कई दिनों के लिए अँधेरे में डूबा मधेपुरा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 19, 2011 Rating: 5

1 comment:

  1. I have come to know that there is no electricity in the town for last three days. This shows how incompetent is the electricity department and the Bihar Government. I still wonder how the national media is praising this Government. Maybe if you are not earning anything and after that earning one rupee, there is 100% rise in the income. Same is the story with the current Government in Bihar. If there is no road connectivity with state capital for many months and very poor electricity supply don't think of better life in coming years also

    ReplyDelete

Powered by Blogger.