इस निवर्तमान मुखिया को पता नहीं था इस बार मतदाताओं को लुभाना उन्हें महंगा पड़ जाएगा.प्राप्त जानकारी के अनुसार घैलाढ़ प्रखंड के अंतर्गत भौन टेकठी के निवर्तमान मुखिया तथा इस बार के मुखिया प्रत्याशी मनोज कुमार उर्फ मनीष मंडल ने मतदाताओं को लुभाने के लिए
सैकड़ों चापाकल घर में रखे थे जिन्हें अब वोटरों में बाँट कर उन्हें अपने पक्ष में करने की रणनीति थी.मालूम हो कि इस प्रखंड में आगामी ९ मई को चुनाव होना है.पर मुखिया जी आफत में तब पड़ गए जब इस बात की जानकारी किसी ने चुपके से प्रशासन को दे दी.मधेपुरा के एसडीओ और डीएसपी ने जब इस मुखिया प्रत्याशी के घर छापा मारा तो सारा माजरा सबकी समझ में आ गया. फिर तो लोगों की भारी भीड़ भी उमड़ पड़ी मुखिया जी के कृत्य को देखने.मुखिया जी तो मौके की नजाकत भांप कर खिसक लिए, पर प्रशासन ने सारे सामानों को जब्त कर मुखिया जी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में इन पर कानूनी कार्यवाही करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
मुखिया प्रत्याशी के घर से सैकड़ों चापाकल बरामद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 06, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 06, 2011
Rating:

No comments: