रामनवमी के शोर में हो गयी एक हत्या

मृतक मिथुन (फोटो:मोनी)
रूद्र नारायण यादव/१३ अप्रैल २०११
घटना स्थल पश्चिमी बायपास रोड यानी क्लब रोड से आगे.अब बहुत से लोग मानने लगे हैं कि ये जगह हत्या के लिए महफूज साबित हो रहा है.कारण है है तो ये शहर में पर अपेक्षाकृत सुनसान.पूर्व में भी इस जगह हत्या हो चुकी है.हत्यारों ने मिथुन की हत्या के लिए यही जगह चुना.पिछली हत्याओं से खूनी यह जान चुके हैं कि मधेपुरा में आम जनता आँखों के सामने हो रहे हत्या में भी तमाशबीन रहती है.तीसरी बात ये भी हो सकती है कि कल की रात रामनवमी
की रात थी."जयश्री  राम,जय श्री राम" के उदघोष से
सारा शहर गुंजायमान था.और हुआ भी इसी के अनुसार.प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय जयपालपट्टी के बिजल यादव के पुत्र मिथुन कुमार को जब इस इलाके में किसी बहाने से लाकर डंडे और रॉड से मारा जा रहा रहा तो उसकी चीख की आवाज इस सुनसान जगह में दब कर रह गयी.

 
लाश के साथ परिजन
कहते हैं कि अगल-बगल के कुछ लोगों ने सुना भी तो बाहर आकार बचाना या चिल्लाना जिससे अपराधी भाग जाते,की जहमत किसी ने भी नही उठाई.किसी ने पुलिस तक फोन किया तो मधेपुरा पुलिस तुरंत ही
प्रदर्शनकारियों को समझाते पुलिस पदाधिकारी (फोटो:मोनी
पहुँच गयी.पर तब तक अपराधी भाग चुके थे.तडपते मिथुन को अस्पताल पहुंचाया गया पर उसकी जान बच न सकी.
      घटना के विरोध में आज मधेपुरा में जम कर प्रदर्शन हो रहे हैं और कई जगहों को जाम भी किया गया.प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय.घटना के सम्बन्ध में लोग मान रहे हैं कि घटना के पीछे आपसी रंजिस हो सकती है पर मृतक के घरवाले अभी तक किसी को नामजद नहीं कर रहे हैं.चर्चा यह है कि मृतक में मृत्यु पूर्व हत्यारे का नाम पुलिस को बता दिया है.वैसे पुलिस ने भी हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है.
रामनवमी के शोर में हो गयी एक हत्या रामनवमी के शोर में हो गयी एक हत्या Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 13, 2011 Rating: 5

2 comments:

  1. mithun mere bachpan ka bhot accha dost tha or mujhe bhot dukh haii k wo ab nahi rha.....i reqested to madhepura polic..acco....plz do...sominthing....4 mithun murder case...

    ReplyDelete

Powered by Blogger.