कल मधेपुरा बंद का आह्वान:पर्चा युद्ध ने पकड़ा जोर

राकेश सिंह/१३ फरवरी २०११ 
मधेपुरा नगर परिषद्  के वार्ड पार्षदों की ओर से नगर परिषद् के मुख्य पार्षद विजय यादव द्वारा सरकारी राशि के लूट-खसोट,अनियमितता,मनमानेपन एवं रिश्वतखोरी  के विरोध में कल दिनांक १४.११.२०११(सोमवार) को मधेपुरा बंद एवं शांतिपूर्ण चक्का जाम का आह्वान किया गया है.विजय यादव पर आरोप लगाते हुए वार्ड नं० १६ के
पार्षद विशाल कुमार 'बबलू' तथा वार्ड नं० ९ के पार्षद मनीषा कुमारी के नेतृत्व में पूरे शहर में पर्चा बाँट कर लोगों का ध्यान मुख्य पार्षद विजय कुमार के द्वारा विभिन्न योजनाओं में की जा रही लूट की ओर दिलाने का प्रयास किया.विजय यादव पर आरोप लगाये गए हैं कि केन्द्र सरकार के
आई.एच.एस.डी.पी. योजनान्तर्गत मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के सभी वार्डों में ३१९ झुग्गी-झोपड़ियों वाले गरीब व्यक्तियों के पक्का निर्माण की योजना शुरू की गयी थी जिसे विजय यादव ने अपने वार्ड में ही अवस्थित अमीर सगे-सम्बन्धियों को बाँट दिया.इस १२.५० करोड़ की योजना का ठेका भी बजरंग कंस्ट्रक्शन कंपनी को दे दिया गया जो विजय की पत्नी के नाम से है.मकान भी विजय के समर्थकों का ही बन रहा है.आरोप ये भी है कि उक्त योजना को न तो बोर्ड की बैठक में कभी रखा गया और न ही इसे पास ही कराया गया.इसके अलावे भी कई अन्य आरोप मुख्य पार्षद विजय कुमार पर लगाए गए हैं और बाक़ी क्षेत्र की जनता के हक और हिस्सेदारी के लिए ही कल मधेपुरा बंद का आह्वान किया गया है.
      दूसरी ओर मुख्य पार्षद विजय यादव ने भी आज पर्चा जारी कर अपने ऊपर लगाए आरोप का खंडन किया.'मधेपुरा नगर परिषद् की महान जनता के नाम से अपील' में उन्होंने कहा कि ये प्रथम चरण का काम है.चरणबद्ध तरीके से मधेपुरा के सभी क्षेत्रो में गरीबों का घर बनना तय है.प्रथम चरण के बाद ही दूसरे चरण के लिए आबंटन मिलेगा.उन्होंने इस आरोप का भी खंडन किया कि ये बोर्ड की बैठक से पास नही है.अपील में ये कहा गया है कि २१ जनवरी की बैठक में घरों के निर्माण पर रोक का प्रयास किया गया जिसे बहुमत से खारिज कर दिया गया है.मुख्य पार्षद ने अपने राजनीतिक विरोधी राजद के पूर्व मंत्री पुत्र और पुत्रवधू से उनलोगों के द्वारा किये गए लूट के सम्बन्ध में सवाल दागे हैं. उन्होंने जनता से अपील की है कि कल के प्रस्तावित  बंद और चक्का जाम को खारिज करें.
       अब देखना यह है कि मधेपुरा की जनता कल बंद के विषय में क्या फैसला लेती है.पर यह भी सत्य  है कि बंद दुकानों को किया जाता है और ये चार लोगों के बल पर भी किया जा सकता है.पर एक बात और भी प्रतीत होता है कि मधेपुरा की राजनीति अब आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर गरमाती नजर आ रही है.एक-दूसरे को नीचा दिखाना राजनीतिज्ञों की चाल होती है,लेकिन ये पब्लिक है,सब जानती है.
कल मधेपुरा बंद का आह्वान:पर्चा युद्ध ने पकड़ा जोर कल मधेपुरा बंद का आह्वान:पर्चा युद्ध ने पकड़ा जोर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 13, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.