इस बंद के असर को देखते हुए तो यही लगता है कि मधेपुरा की जनता ने भी मधेपुरा नगर परिषद् के मुख्य पार्षद विजय यादव पर लूट-खसोट के आरोप को अपनी स्वीकृति दे दी है.मधेपुरा नगर परिषद् के वार्ड पार्षदों की ओर से नगर परिषद् के मुख्य पार्षद विजय यादव द्वारा सरकारी राशि के लूट-खसोट, अनियमितता, मनमानेपन एवं रिश्वतखोरी के विरोध में आज किये गए मधेपुरा बंद एवं शांतिपूर्ण चक्का
जाम को पूर्णत: सफल कहा जा सकता है.शहर में सुबह से ही सारी दुकानें बंद रही.चूंकि ये सिर्फ मधेपुरा बंद था अत: बाहर से आने वाली सवारियां मधेपुरा में प्रवेश कर रही थीं,पर बंद समर्थकों के द्वारा शहर के सभी मुख्य मार्गों को जगह-जगह जाम कर देने से सवारियां लंबे समय तक फंसी रह गयी और आम लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी.बंद समर्थकों का हुजूम पूरे शहर में दिन भर मुख्य पार्षद के विरोध में लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी करता रहा.हालांकि पुलिस प्रशासन भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए दिन भर चौकस दिखी.पर कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नही है.कहा जा सकता है कि यदि लोगों का गुस्सा इसी तरह से मुख्य पार्षद के विरूद्ध बना रहा तो आगामी चुनाव में स्थिति कुछ और देखने को मिल सकती है.

मुख्य पार्षद के लूट के खिलाफ खोला मोर्चा: मधेपुरा बंद रहा असरदार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 14, 2011
Rating:

No comments: