बाढ़ पीडितों के क्षति का अब मिलेगा मुआवजा

रूद्र नारायण यादव/०४ जनवरी २०११ 
बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री डा० रेनू कुशवाहा के मधेपुरा आकर आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा करने की बात पर जो उहापोह की स्थिति बनी थी वो फिलहाल शांत पड़ती दिखती है.मंत्री के आने से पहले ये चर्चा गर्म थी कि अधिकारियों तथा नेताओं के साथ उनकी बैठक में बाढ़ राहत घोटाले से सम्बंधित भी कुछ बातें प्रकाश में आ सकती हैं,पर कल के इस बैठक का मुख्य मुद्दा आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा ही रही.हालांकि
विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने बाढ़ राहत में हुए घोटाले तथा भ्रष्टाचार की बात भी उठानी चाही,पर समाहरणालय में हुई इस बैठक में आगे किये जाने वाले रचनात्मक कार्य ही हावी रहे.बैठक में उपस्थित आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव व्यास जी ने बाढ़ एवं सुखाड़ से सम्बंधित राहत कार्य के शेष कार्यो को समयबद्ध तरीके करने के निर्देश दिए.जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से गृह क्षति मुआवजा, बालू हटाने के लिए दी जाने वाली राशि, पशु क्षति आदि का विवरण प्राप्त कर अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे जांच कर संतुष्ट होने पर ही लाभार्थियों का भुगतान समयबद्ध तरीके से करें. बैठक की अध्यक्षता कर रही आपदा मंत्री डा.श्रीमती रेणु कुशवाहा ने यह भी  निर्देश दिया कि पशु, फसल क्षति और सुखाड़ राहत आदि के सभी लंबित मामलों में मुआवजे का भुगतान एक सप्ताह के अंदर शुरू हो जाने चाहिए.कुल मिलाकर इस बैठक से जिले के बाढ़ तथा सूखा पीडितों में आशा की किरण दिखाई पड़ने लगी है.
बाढ़ पीडितों के क्षति का अब मिलेगा मुआवजा बाढ़  पीडितों के क्षति का अब मिलेगा मुआवजा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 04, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.