सौन्दर्यीकरण का नतीजा: चकाचक हो रहा मधेपुरा

राकेश सिंह/०२ जनवरी २०११ 
वर्ष २०१० में मधेपुरा की एक और उपलब्धि सौन्दर्यीकरण के क्षेत्र में रहा.जिला प्रशासन ने मधेपुरा के सौन्दर्यीकरण पर ख़ासा ध्यान दिया.बस स्टैंड से पंचमुखी चौक होते हुए वीमेंस कॉलेज तक जब शाम में लोग सड़क पर चलते हैं तो किसी महानगर की झलक मिलती है.सड़क के दोनों तरफ थोड़ी-थोड़ी दूरी पर ही नए खम्भे गड़वा कर उस पर हाई पॉवर लैम्प जलते रहते हैं.बिजली रहने पर मधेपुरा का ये इलाका जगमग करता रहता है.चिल्ड्रेन पार्क के मोड़ पर जहाँ स्टेडियम जाने के लिए सड़क मुडती है,काफी ऊंचाई
पर हाई मास्ट लैंपपोस्ट की रोशनी दूर-दूर तक जाती है.इसके अलावे शहर में कई जगह हाई मास्ट लैम्प प्रशासन द्वारा लगे गए है.कर्पूरी चौक,पुरानी कचहरी के पास एसडीओ आवास के सामने,सुभाष चौक,थाना चौक,कॉलेज चौक,बस स्टैंड चौराहे पर ये हाई मास्ट लैम्प शहर की शोभा बढ़ा  रहे हैं.समाहरणालय से पंचमुखी चौक होते हुए वीमेंस कॉलेज तक राहगीरों के चलने के लिए सुन्दर फुटपाथ का भी निर्माण हो रहा है.पर आवश्यकता है मधेपुरा में अधिक बिजली रहने की जिससे ये लैम्प शोभा बढ़ा सके. साथ ही जो छूटे इलाके हैं उनमे भी ऐसी ही व्यवस्था की आवश्यकता है.आशा है प्रशासन २०११ तक इन कार्यों को पूरा कर लेगी.
सौन्दर्यीकरण का नतीजा: चकाचक हो रहा मधेपुरा सौन्दर्यीकरण का नतीजा: चकाचक हो रहा मधेपुरा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 02, 2011 Rating: 5

1 comment:

  1. after reading this article one could understand how much madhpura has taken itself on the tracks of development.but just having street lights and clean road isn't enough for the development of our town , because the very basic requirement of a developed locality that we are missing is connectivity.With the recent damage happened to the connecting bridge at manasi and just a handful trains to connect madhepura to the outside world it wont be and exaggeration that now madhepura fulfills every criteria to be declared as an island by our government.
    so i believe there is an immense need of an awareness regarding the need of connectivity for our city and not just remaining in the falsifying impression of development without it.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.