कोशी क्षेत्र में एटीएम लगायेगा सीबीआई

कोशी लाइव टीम/२७ नवंबर २०१०
सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया यानि (सीबीआई) ने अपने सहरसा क्षेत्र अंतर्गत 39 शाखाओं में से 20 शाखाओं में एटीएम लगाने की घोषणा के है. आधे से अधिक एटीएम चालू वित्तीय वर्ष में ही लगा लिए जायेंगे। सीबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश प्रसाद यादव ने बताया कि 20 एटीएम लगाने की संस्तुति मिल चुकी है। इसके बाद की प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है। चालू वित्तिय वर्ष में सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, वीरपुर एवं खगड़िया की बैंक शाखाओं में एटीएम लगा लिया जायेगा। गौरतलब हो कि सीबीआई ने अपने स्थानीय ग्राहकों को एटीएम कार्ड तो मुहैया करा दिया है, लेकिन उसका एटीएम नहीं लगा है।
कोशी क्षेत्र में एटीएम लगायेगा सीबीआई कोशी क्षेत्र में एटीएम लगायेगा सीबीआई Reviewed by Rakesh Singh on November 27, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.