राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक प्रो सूरज यादव के आवास पर आयोजित एक सभा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व वी पी सिंह के निधन की दूसरी बरसी पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी.
इस अवसर पर प्रो सूरज यादव ने कहा की वे स्व वी पी सिंह से १९८७ से जुड़े हुए थे. उस वर्ष वे भ्रष्टाचार के विरूद्ध दिल्ली विश्वविद्यालय में एक एतिहासिक छात्र सभा आयोजित किये थे जहाँ स्व सिंह ने सिंहगर्जना किये थे , एवं इसी सभा के बाद उनका इस देश का प्रधानमंत्री बनने का राष्ट्र प्रसश्त हुआ था. उस सभा में कई दिग्गज शामिल थे.( साथ में २४ जुलाई १९८७) का चित्र.
उन्होंने कहा की स्व सिंह द्वारा मंडल आयोग लागू किये जाने के बाद ही पिछड़े वर्ग से अनेक लोग केंद्रीय सेवाओं में जा सके है. "राजा नहीं फकीर थे, इस देश की तकदीर थे".
सूरज यादव.
प्राध्यापक, दिल्ली विश्वविद्यालय.
राष्ट्रीय संयोजक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी
पूर्व प्रधानमंत्री वी पी सिंह को श्रद्धांजलि
Reviewed by Rakesh Singh
on
November 27, 2010
Rating:
No comments: