अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड व मेडिकल पर सख्त कार्रवाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड का औचक निरीक्षण

कुमारखंड (मधेपुरा)/ सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन ने मरीज वार्ड, जननी वार्ड, ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, आउटसोर्सिंग कार्य, साफ-सफाई व्यवस्था सहित पूरे सीएचसी का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली तथा सरकारी स्तर पर संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

सिविल सर्जन ने हेल्थ कार्ड निर्माण, परिवार नियोजन कार्यक्रम, दवा वितरण, लैब जांच, टीकाकरण एवं वैक्सीनेशन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ. वरुण कुमार से स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा मरीजों को दिए जा रहे भोजन एवं नाश्ता की व्यवस्था की भी जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम, अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर, अवैध मेडिकल स्टोर एवं अवैध एक्स-रे सेंटरों की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अवैध रूप से संचालित किसी भी स्वास्थ्य प्रतिष्ठान को बख्शा नहीं जाएगा और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान सिविल सर्जन ने उपस्थिति पंजी सहित अन्य आवश्यक अभिलेखों का भी अवलोकन किया। जांच को संतोषजनक बताते हुए उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वरुण कुमार को स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार, शशि भूषण झा, डॉ. नवीन प्रसाद भारती, डॉ. रीता कुमारी, डॉ. प्रवीण कुमार, बीएचएम कुमार धनंजय, सुब्रत दास, लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार यादव, एएनएम शिवानी कुमारी, जीएनएम सुमेधा कुमारी, सैमसन कुमार, मुजाहिद आलम, दीवानी कुमार, पिंकी कुमारी, दीपक कुमार, ब्रह्मदेव कुमार, विरेंद्र साह, दीनानाथ यादव, हीरा भारती, सुरेंद्र कुमार, विभा कुमारी, राम बहादुर मंडल समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड व मेडिकल पर सख्त कार्रवाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड का औचक निरीक्षण अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड व मेडिकल पर सख्त कार्रवाई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड का औचक निरीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 19, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.