बोनस वितरण सह किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 पुरैनी प्रखंड अंतर्गत पुरैनी चटनमा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति द्वारा प्रथम बोनस वितरण सह किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोशी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड सुपौल के अध्यक्ष देव नारायण यादव , विशिष्ट अतिथि प्रबंध निदेशक नवीन कुमार, प्रबंधक डॉ जितेन्द्र कुमार, कार्यक्रम समन्वयक मधेपुरा जिला उमेश प्रसाद एवं निदेशक मंडल सदस्य एवं सदस्या ,चारा विकास पदाधिकारी सुशील कुमार, मंडल निदेशक सदस्य धर्मेंद्र कुमार धीरज और सबिता भारती मौजूद थे.

 अध्यक्ष अशोक मेहता ने बताया कि पुरैनी चटनमा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति में प्राप्त लाभ 4 लाख 36 हजार 5 सौ 80 रुपया 93 पैसा का विधिवत वितरण किया गया. उसमें से नगद  कैन, मिनरल ,पशु के बच्चे की दवा डॉज, जवान पशु की दवा, 11 गरीब असहाय महिला पुरुष के बीच कंबल वितरण किया गया. 

सर्वाधिक बोनस बिलास मेहता जिन्हें उत्तम नस्ल की गाय और दो अन्य किसान पुष्पलता भारती और अशोक मेहता को गाय की बाछी दिया गया. इसके अलावा कुल 58 किसानों को नगद राशि और स्टील कमण्डल और मिनरल पाउडर, पशु के लिए कृमि नाशक दवा एवं गरीब महिलाओं को कंबल वितरण किया गया. 

मौके पर उमेश मेहता सिंन्दबारी सचिव,  संतोष कुमार पुरैनी सचिव, पिंटू गुप्ता, विजय मेहता,  पुरैनी चटनमा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सचिव माधव कुमार मेहता,  सदस्य बिलास मेहता, मनोहर मेहता, आशीष कुमार मेहता, सिकंदर मेहता विष्णुदेव मेहता, चंदन देवी, सुनीता देवी, नीलम देवी , प्रिंस कुमार, अनिल यादव, अनिल मेहता,  श्यामदेब मेहता,  सुजीत मेहता, शशिकांत कुमार,  डॉक्टर अरुण मेहता, बनारसी मेहता, गणेश मेहता,  माखन मेहता, जयतोष विश्वकर्मा,  प्रभाष यादव आदि मौजूद थे.



बोनस वितरण सह किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित बोनस वितरण सह किसान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 19, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.